CBI की देहरादून में ताबड़तोड़ छापेमारी, इन उद्योगपतियों के ठिकानों में मारे छापे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 11:03 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तराखंड में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के संबंध में बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास और अन्य के खिलाफ चार अलग-अलग मामलों में बुधवार को 20 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने राजपुर पुलिस स्टेशन, देहरादून (उत्तराखंड) में दर्ज चार प्राथमिकी की जांच अपने हाथ में ली। अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने इन चारों मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोप है कि आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ साजिश कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया और अवैध निर्माण किया। उन्होंने फर्जी कागजातों के जरिए जमीन हड़प ली जिससे सरकार को और अन्य लोगों को नुकसान हुआ।'' उन्होंने कहा कि आरोपियों के देहरादून (उत्तराखंड) सहित लगभग 20 स्थानों पर छापेमारी की गई।