CBI की बड़ी कार्रवाई: भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में 19 राज्यों के 110 स्थानों पर मारे छापे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशव्यापी अभियान के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के नये मामलों के सिलसिले में 19 राज्यों में 110 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार सीबीआई ने 30 नये मामले दर्ज किये हैं। 
PunjabKesari

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कहा कि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था। 
PunjabKesari

2 जुलाई को सीबीआई ने देशभर में 18 शहरों के 50 ठिकानों पर छानबीन की थी। इस मामले में 14 केस दर्ज किए गए। अधिकारियों ने बताया था कि सभी मामले 640 करोड़ रुपए के फंड डायवर्जन से जुड़े हैं। सीबीआई की 12 टीमों ने दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, ठाणे, वलसाड़, पुणे, पलानी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत और कोलार समेत कुछ शहरों में छापेमार कार्रवाई की थी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News