CBI ने रिश्वत मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के ओएसडी को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 12:54 AM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई ने दो लाख रुपए के कथित रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जिन्हें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) बताया जाता है। अधिकारियों ने कहा कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपए रिश्वत लेते समय देर रात गिरफ्तार किया गया। 

PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News