NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन जारी, मास्टरमांइड राकेश रंजन पटना से गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 09:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को बिहार नीट-यूजी मामले के कथित सरगना को पटना से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने पटना और कोलकाता में उससे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इस बीच, एक स्थानीय अदालत ने पूछताछ के लिए मुख्य आरोपी को सीबीआई की 10 दिन की हिरासत में दे दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने बिहार के नालंदा से संबंध रखने वाले और मुख्य आरोपी संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताए जा रहे रॉकी उर्फ राकेश रंजन को पटना के बाहरी इलाके से पकड़ लिया। सीबीआई मामले की जांच संभालने के बाद से ही उसकी उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उसे पटना की एक विशेष अदालत में पेश किया, जिसने उसे 10 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने उसकी गिरफ्तारी के बाद पटना और आस-पास के इलाकों में तीन स्थानों और कोलकाता में एक स्थान पर छापा मारा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News