रेलवे स्टेशन के पास बेच रहे थे बछड़े का मांस, दो गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 11:32 PM (IST)
नेशनल डेस्कः सोनभद्र जिले के पिपरी थानाक्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार शाम रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों को कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस (गौवंश मवेशी मांस) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास दो युवक बछड़े का मांस लेकर जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि इस सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों-- वीर शाह क़ुरैशी उर्फ़ मोनू और आकाश साहनी उर्फ़ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से बछड़े का मांस बरामद किया।
बछड़े का मांस मिलने की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोग पिपरी थाने पर पहुंच कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने हिंदू संगठनों के लोगों को आश्वस्त किया कि आरोपियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।