पकड़ा गया 12 करोड़ जियो ग्राहकों का डाटा चोरी करने वाला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो के करीब 12 करोड़ ग्राहकों का डाटा चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक संदिग्ध का राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि जियो ग्राहकों के डाटा एक वेबसाइट पर लीक होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिनमें आधार नंबर,मोबाइल नंबर सहित कई जानकारियां हैं। दरअसल magicapk.com पर जियो यूजर्स के डाटा लीक होने का दावा किया गया था। दावे के मुताबिक इस वेबसाइट पर यूजर्स की पूरी डिटेल ऑनलाइन पोस्ट कर दी गई थी, हालांकि रिपोर्ट सामने आने के बाद यह वेबसाइट खुली ही नहीं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमरान चिंप्पा नाम का एक व्यक्ति मंगलवार की शाम को जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था और उन्हें उम्मीद है कि मुंबई से जांचकर्ताओं की टीम जल्द ही पहुंच जाएगी। राजस्थान के सुजानगढ़ शहर में स्थानीय इंटरनेट डिस्टीब्यूटर कंपनी के मालिक ने इस बात की पुष्टि की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News