औरंगाबाद में MNS प्रमुख की सभा पर हंगामा, राज ठाकरे और सभी आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ औरंगाबाद में मामला दर्ज किया गया है। सिटी चौक पुलिस थाने में राज ठाकरे की सभा के आयोजकों और राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने औरंगाबाद की सभा के वीडियो देखने के बाद ये मामला दर्ज किया है। राज ठाकरे और सभा के आयोजकों के खिलाफ लगाई गई हैं, उनमें कई धाराएं गैर जमानती हैं या यूं कहें कि उसमें पुलिस को जमानत देने का अधिकार नहीं है बल्कि कोर्ट में आरोपियों को पेशकर कोर्ट से आरोपी अपनी जमानत करवा सकते हैं। 

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने दो दिन पहले राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद में एक रैली में कहा था कि वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समयसीमा पर अडिग हैं और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सभी हिंदुओं को 4 मई से इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा करनी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News