आज से नई कार खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत, कंपनियों ने डिस्काउंट भी किए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:40 PM (IST)

ऑटो डेस्क. आज से यानि 1 अप्रैल 2025 से नई कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कार कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर दी है और साथ ही अब कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट भी बंद हो गए हैं। इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी कई कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे। अब इन नई कीमतों के साथ ग्राहकों पर और ज्यादा बोझ पड़ने वाला है।

PunjabKesari

कार कंपनियों ने इन कीमतों में इजाफे का कारण कच्चे माल और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को बताया है। इसके अलावा ऑपरेशनल कॉस्ट भी बढ़ी है, जिसका असर ग्राहकों पर दिखने लगा है। कंपनियों ने पहले ही घोषणा की थी कि कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।

कंपनियों की कीमतों में बढ़ोतरी

PunjabKesari

Honda Cars India: होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, हालांकि कंपनी ने कितनी बढ़ोतरी की है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Kia Motors: किआ ने 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा किया है।

Hyundai: हुंडई ने भी अपनी कारों की कीमत में 3% तक का इजाफा किया है।

Mahindra: महिंद्रा की कारों के दाम अगले महीने से 3% तक बढ़ने जा रहे हैं।

Renault: रेनो ने 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में 4% तक का इजाफा किया है।

Tata Motors: टाटा मोटर्स की कारों की कीमतों में भी आज से बढ़ोतरी हो गई है। यह इस साल की दूसरी बार है, जब टाटा ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं।

डिस्काउंट और ऑफर्स का अंत

PunjabKesari

31 मार्च तक कार कंपनियों द्वारा ग्राहकों को डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे थे, लेकिन अब लगभग सभी कंपनियों ने इन ऑफर्स को बंद कर दिया है। इससे ग्राहकों के लिए कार खरीदना और भी महंगा हो गया है। इन बढ़ी हुई कीमतों का असर ग्राहकों के बजट पर पड़ेगा। खासकर उन लोगों पर जो नई कार खरीदने की योजना बना रहे थे। अब नई कारों की कीमतें और डिस्काउंट की कमी, दोनों ही ग्राहकों के लिए चुनौती बन सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News