दर्दनाक हादसा: लोनावला से लौट रहे छात्रों की कार ट्रक से टकराई, 2 की मौके पर मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 10:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ये सभी छात्र लोनावला घूमने गए थे और वहां से पुणे लौटते समय उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर देहू रोड के पास हुआ। चारों छात्र अपनी मारुति स्विफ्ट कार से लोनावला से पुणे लौट रहे थे। इसी दौरान, उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तस्वीरों में कार का मलबा देखकर ही हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मृतकों और घायलों की पहचान
इस हादसे में कार में सवार दिव्या राज सिंह राठौड़ (20) और सिद्धांत आनंद शेखर (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हर्ष मिश्रा (21) और निहार तांबोली (20) को हल्की चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी छात्र सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मनीष कुमार सुराज मणिपाल (39) को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रक सड़क पर खड़ा था और छात्रों की कार ने उसे पीछे से टक्कर मारी। फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हादसा तेज रफ्तार, लापरवाही या नींद की वजह से हुआ।