बारात की शहनाइयों के बीच गूंज उठा मातम का सन्नाटा, सेहरा बांधने निकली बारात, लाशों के साये में लौटी वापस

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली गांव के पास हुआ जब बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

बारात से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

घटना के अनुसार कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर चरगहां गांव से देवगांव (नेबुआ नौरंगिया) बारात गई थी। यह बारात गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की थी। देर रात जब बारात से वापस लौट रही कार खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के पास पहुंची तो अचानक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।

मौके पर तीन की मौत, बाकी ने अस्पताल में तोड़ा दम 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर गैस कटर और हथौड़ों की मदद से कार को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

वहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने अब तक जिन छह मृतकों की पहचान की है वे सभी रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां गांव के निवासी हैं:

➤ ओमप्रकाश मद्धेशिया (कार चालक)

➤ हरेंद्र मद्धेशिया, पुत्र शंकर मद्धेशिया

 

यह भी पढ़ें: रामबन में तबाही का मंजर: स्कूल बंद, सड़कें ठप, बेसहारा लोग, सामने आए लैंडस्लाइड के दिल दहला देने वाले Video

 

➤ रंजीत मद्धेशिया, पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया

➤ मुकेश, पुत्र रामानंद

➤ भीम यादव, पुत्र लक्ष्मण

(एक अन्य की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है)

घायल हुए लोग

राजकिशोर, पुत्र हरिश्चंद्र

➤ बजरंगी, पुत्र शंकर (निवासी: ग्राम अहिरौली)

घटनास्थल से अस्पताल तक मची अफरातफरी

हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर नेबुआ नौरंगिया, खड्डा और हनुमानगंज थानों की पुलिस पहुंची। CO स्तर के अधिकारी और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंचे। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हो गया।

पुलिस का बयान

कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया, “यह एक बहुत ही दुखद हादसा है जिसमें छह लोगों की जान गई है। दो घायलों की हालत गंभीर है उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News