हौसले को सलाम: कैंसर को मात देकर महिलाओं ने किया रैंप वॉक

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2016 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्ली: स्तन कैंसर को मात देने वाली महिलाएं जागरूकता पैदा करने के लक्ष्य के साथ एक अनूठे फैशन शो में यहां मॉडल के रूप में रैंप पर उतरीं। ‘एम्ब्रेस द पिंक पावर’ का आयोजन स्तन कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में किया गया था। इस शो का उद्देश्य इस जानलेवा बीमारी से उबर चुकी महिलाओं के प्रति एकजुटता प्रकट करना था।  

रोको कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इंपीरियल होटल में कल शाम आयोजित शो में ये महिलाएं अनुपमा दयाल द्वारा डिजाइन की गयी ‘‘गुलाबी’’ कपड़ों में नजर आयीं। रोको कैंसर के अध्यक्ष एपीएस चावला ने कहा,‘‘स्तन कैंसर महिलाओं का सबसे बड़ा शत्रु है। अगर किसी को कैंसर है तो पूरा परिवार और उसकी देखभाल करने वाले हर आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नजरंदाज करने पर जान चली जाती है लेकिन जागरूकता से मदद मिलती है और शुरूआत में बीमारी का पता चलने पर इलाज संभव है।’’इस शो में कभी नहीं हारने की जिजीविषा दिखलाने वाली 15 महिलाएं रैंप पर उतरीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News