VIDEO : कनाडा के PM मार्क कार्नी राम नवमी पर्व मनाने पहुंचे BAPS मंदिर, वीडियो शेयर कर बोले...

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 04:00 PM (IST)

International Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने टोरंटो स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में राम नवमी समारोह में शामिल होकर हिंदू समुदाय के साथ इस पावन अवसर को मनाया। राम नवमी पर्व भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो नवरात्रि के नौ दिनों के उपवास और पूजन के बाद आता है। यह पर्व देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री कार्नी ने मंदिर में अपनी उपस्थिति के अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा करते हुए लिखा, "कल @BAPS_Toronto मंदिर में राम नवमी के पहले दिन हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ जुड़ने का अवसर मिला। अपनी समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को साझा करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !"

 

कैबिनेट मंत्री अनिता आनंद ने भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्नी का स्वागत करते हुए 'X' पर लिखा,  "भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में @baps_toronto में @MarkJCarney का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई। सभी को राम नवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!" प्रधानमंत्री कार्नी की इस यात्रा ने कनाडा में हिंदू समुदाय के प्रतिनिधित्व को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा छेड़ दी है। 'हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन' जो कनाडा में हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा करने वाली संस्था है — ने इस अवसर पर समुदाय को लेकर कुछ अहम बातें रखीं। फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,"कनाडा में दस लाख से अधिक हिंदुओं का समुदाय नियमों और कानूनों का पालन करने वाला, मेहनती और उच्च आय वर्ग में शामिल है। वे जहां भी बसते हैं, वहां की संस्कृति में घुल-मिल जाते हैं। हालांकि, राजनीतिक निर्णयों में कम भागीदारी के चलते उनका प्रतिनिधित्व अक्सर कमजोर रहता है, जिससे समुदाय असुरक्षित महसूस करता है।"

 

फाउंडेशन ने हाल के वर्षों में बढ़ती हिंदू-विरोधी घटनाओं पर भी चिंता जताई। उन्होंने इसके लिए अलगाववादी तत्वों को जिम्मेदार ठहराते हुए नई सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। "फाउंडेशन ने कहाअलगाववादी समूहों के प्रभाव के चलते हिंदू समुदाय के खिलाफ दुर्भावना में वृद्धि हुई है, जो हर हिंदू कनाडाई को प्रभावित कर रही है। आने वाली सरकार के लिए इन मुद्दों का समाधान करना अत्यंत आवश्यक है"। प्रधानमंत्री कार्नी का यह मंदिर दौरा ऐसे समय हुआ है जब कनाडा में 28 अप्रैल को संघीय चुनाव होने जा रहे हैं, और ऐसे में यह कदम हिंदू समुदाय के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News