PM मोदी को मिला इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान', बोले- 140 करोड़ लोगों का सम्मान है
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:46 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को उनके इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली ने इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मंगलवार को अदीस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।
विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भारत-इथियोपिया साझेदारी को मजबूत करने में उनके असाधारण योगदान और वैश्विक राजनेता के रूप में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए यह सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष/सरकार प्रमुख हैं।
I’m honoured to be conferred with the ‘Great Honour Nishan of Ethiopia.’ I dedicate it to the 140 crore people of India. https://t.co/qVFdWQgU9r
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया' से सम्मानित किए जाने पर गर्व है। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।'' बयान के अनुसार, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक से यह पुरस्कार स्वीकार करना उनके लिए सम्मान की बात है और उन्होंने इसे अत्यंत विनम्रता एवं कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री अबी और इथियोपिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
बयान में कहा गया है कि मोदी ने प्रधानमंत्री अबी के नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता, स्थिरता और समावेशी विकास को बढ़ावा देने संबंधी उनके प्रयासों के लिए भी सराहना व्यक्त की। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र निर्माण के लिए ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षकों के लिए एक सदी से अधिक समय से इथियोपिया की प्रगति और विकास में योगदान देना सौभाग्य की बात रही है।
बयान में कहा गया है कि मोदी ने यह पुरस्कार उन सभी भारतीयों और इथियोपियाई लोगों को समर्पित किया है जिन्होंने सदियों से द्विपक्षीय संबंधों को पोषित किया है और इस सम्मान से नवाजे जाने पर 1.4 अरब भारतीयों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस पुरस्कार का मिलना भारत और इथियोपिया के बीच घनिष्ठ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह ‘ग्लोबल साउथ' के सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भी सहायक है।
इथियोपिया पहुंचने पर भव्य स्वागत
इससे प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे। राजधानी अदीस अबाबा में राष्ट्रीय महल में उनका औपचारिक और भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
एक खास और दोस्ताना पहल के तहत प्रधानमंत्री अबी अहमद पीएम मोदी को अपनी निजी कार में होटल तक लेकर गए। रास्ते में उन्होंने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसे दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।
भारतीय समुदाय ने किया जोशीला स्वागत
पीएम मोदी के अदीस अबाबा पहुंचते ही वहां रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक जमा हुए और तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा नजर आया।
