''वीकेंड कर्फ्यू में क्या क्रिकेट खेल सकते हैं?'' शख्स के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने दिया मजेदार जवाब

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। देश के कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस शनिवार-रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगा, दिल्ली पुलिस ने जगहों-जगहों पर कड़ी निगरानी रखी। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की कि वे कर्फ्यू के दौरान घर में रहें और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू को लेकर राजधानी में कई लोगों के मन में सवाल थे कि वे इस दौरान क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।

PunjabKesari

ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साझा कर कहा कि अगर लोगों के मन में कोई संशय है तो वे ऑनलाइन माध्यम से सवाल पूछ सकते हैं। इसी दौरान एक शख्स ने ऐसा सवाल पूछा जिसने सभी का ध्यान खींचा। शख्स के सवाल पर दिल्ली पुलिस ने भी मजेदार जवाब दिया। एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को टैग कर सवाल पूछा कि क्या वीकेंड कर्फ्यू में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर क्रिकेट खेला जा सकता है। इस पर दिल्ली पुलिस ने सीधे शब्दों जवाब नहीं देते हुए लिखा, 'ये 'सिली प्वाइंट' है सर। ये 'एक्स्ट्रा कवर' लेने का समय है। और हां...दिल्ली पुलिस कैचिंग में बहुत अच्छी है।' दिल्ली पुलिस के जवाब से साफ है कि उनका कहना है कि लोग अपने घरों में ही रहें और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News