ऊंट सफारी लद्दाख में रोजगार का नया साधन

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:54 PM (IST)

लद्दाख: ऊंट सफारी लद्दाख में रोजगार के नयेे साधन के रूप में उभर रही है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में इसका अहम योगदान है। नुबरा घाटी में ऊंट की सवारी पर्यटकों की मनपसंदीदा सवारी है। लेह से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर नुबरा वैली में पर्यटक इसका आनंद उठाते साफ देखे जा सकते हैं।


खरदुंगला पास को नुबरा घाटी के गैटवे के रूप में जाना जाता है और यह विश्व का सबसे ऊंचा मोटोरेबल रोड है। नुबरा घाटी आने वाने पर्यटक ऊंट की सवारी करना नहीं भूलते हैं। हंडर घाटी में भारी संख्या में ऊंट देखे जा सकते हैं। इसे पारम्परिक सिल्क रूट के नाम से भी जाना जाता है और यहां पर बैक्टिरयन नस्ल के ऊंट मिलते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News