12 जून को होगी कैबिनेट की पहली बैठक, विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्लीः नयी सरकार बनने के बाद मंत्रिपरिषद की पहली बैठक 12 जून को होने जा रही है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस बैठक में सभी 57 केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अगले पांच साल के लिए सरकार की कार्य योजना तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा और मोदी इस संबंध में मंत्रियों को जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि इसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल की भी बैठक होगी। पिछले सरकार में भी नियमित रूप से मंत्रिपरिषद की बैठक होती थी और प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में और लोगों को इस बारे में कैसे जागरूक किया जाए, इसके बारे में जानकारी देते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News