सीएए को लेकर खींचतान : केरल के राज्यपाल ने कहा कि मूक दर्शक नहीं बने रहेंगे

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 07:37 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर केरल की वाम मोर्चा सरकार के साथ खींचतान के बीच राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह एक ‘मूक दर्शक' नहीं बने रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि देश का कानून कायम रहे। खान ने रविवार शाम बेंगलुरू से यहां पहुंचने पर कहा,‘संविधान कायम रखना होगा और यह कोई निजी लड़ाई नहीं है।'

उन्होंने कहा,‘मैं मूक दर्शक बनकर नहीं बैठा रहूंगा। यह सुनिश्चित करूंगा कि नियम और कानून कायम रहें।'राज्यपाल ने राज्य सरकार के उनसे ‘मशविरा किये बिना'संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर आपत्ति जताते हुए मुख्य सचिव से एक रिपोर्ट मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News