5 मार्च को आ रही है BYD Seal EV, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 11:16 AM (IST)

ऑटो डेस्क. BYD Seal EV 5 मार्च को भारत में लॉन्च होने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, जो ग्राहक 30 अप्रैल 2024 तक BYD Seal बुक करते हैं, उन्हें UEFA Match Ticket और भारत से मैच वाले शहर के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट दी जाएगी। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
यह EV 71kWh और 87kWh लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी। रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन की WLTP-क्लेम्ड रेंज 570 किमी है। वहीं डुअल-मोटर सेटअप की WLTP की गई रेंज 520 किमी है। वहीं इसके PHEV वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो CVT गियरबॉक्स के साथ 197hp पावर जेनरेट करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। इसकी 18.3kWh की बैटरी लगभग 110 किमी की इलेक्ट्रिक ओनली रेंज देती है। इसे लगभग 35 मिनट में 30-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें एक छोटा 61.4 kWh बैटरी पैक भी होगा, जिसकी WLTP-दावा की गई रेंज 460 किमी है। इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 201 बीएचपी की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। 


फीचर्स

PunjabKesari
BYD Seal EV में एलईडी हेडलाइट्स, वीगन लेदर अपहोल्सट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम और 15.6 इंच का घूमने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News