तबाही में फरिश्ता बनी सेना! जान हथेली पर रखकर ढहती इमारत से बचाए 22 CRPF जवान, Video Viral

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश के कई हिस्सों में बाढ़ और नदियों के उफान से हालात गंभीर हैं। इसी बीच भारतीय सेना ने एक जोखिम भरा और साहसिक बचाव अभियान चलाकर 22 CRPF जवानों, तीन नागरिकों और एक कुत्ते की जान बचाई है। ये सभी पंजाब के माधोपुर हेडवर्क्स में एक ऐसी इमारत में फंसे थे जो पानी के तेज बहाव के कारण कभी भी ढह सकती थी।

असंभव सा मिशन रेस्क्यू

भारतीय सेना द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद मुश्किल था। लगातार खराब मौसम और तेजी से बढ़ते पानी के बीच सेना के हेलीकॉप्टरों ने एक ढहने के कगार पर खड़ी इमारत पर जवानों को उतारा। यह कारनामा पायलटों के असाधारण कौशल और बहादुरी को दिखाता है क्योंकि थोड़ी सी भी चूक एक बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती थी।

सेना ने बताया कि जवानों को सुरक्षित निकालने के कुछ ही देर बाद वह इमारत पानी के तेज बहाव में ढह गई और बह गई। अगर समय पर सेना न पहुँचती तो यह एक बेहद दर्दनाक घटना हो सकती थी।

 

 

सभी सुरक्षित हैं, किसी की जान नहीं गई

कठुआ के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात पानी का स्तर अचानक बहुत बढ़ गया था। पुल को जोड़ने वाला हिस्सा भी बह गया जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया। सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और सेना की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया।

खुशकिस्मती से सेना ने सुबह होते ही हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद सभी 22 CRPF जवान, तीन नागरिक और उनका कुत्ता सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह बड़ी राहत की बात है कि किसी की जान नहीं गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News