नए साल में लग्जरी कार खरीदना पड़ेगा जेब पर भारी, कंपनियों ने किया कीमत बढ़ोतरी का ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 12:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप एक लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बिल्कुल सही समय है। जनवरी से कुछ कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली हैं। कीमत बढ़ोतरी के पीछे फिलहाल ऑटो सेक्टर में लागत और परिचालन खर्चों को बताया जा रहा है।
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू पहले की कीमत बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं, जबकि अब ऑडी इंडिया का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। 1 जनवरी 2025 से ऑडी के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि जनवरी 2025 से कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की गई है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “कीमतों में यह संशोधन कंपनी और डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। हम ग्राहकों पर इसका असर कम से कम डालने की कोशिश करेंगे।”
जानकारी के लिए बता दें कि BMW और Mercedes-Benz ने भी सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी।