20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये बेहतरीन स्मार्ट टीवी, मिलेगी शानदार पिक्चर और साउंड क्वालिटी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:59 AM (IST)

गैजेट डेस्क. अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट 20 हजार रुपये से कम है, तो अब आपके पास कई अच्छे विकल्प हैं। ये स्मार्ट टीवी न केवल किफायती हैं, बल्कि इनकी पिक्चर क्वालिटी, स्मार्ट फीचर्स और साउंड भी शानदार हैं। इन टीवी में आप यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे ऐप्स का आनंद ले सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा मजा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं 20 हजार रुपये से कम में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्ट टीवी के बारे में...

Amazon Basics Fire TV (₹10,499)

PunjabKesari
यह 32 इंच का स्मार्ट टीवी है, जिसमें HD डिस्प्ले है। इसमें Fire TV OS होता है, जिससे आप Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ऐप्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Alexa बिल्ट-इन है, जिससे आप सिर्फ आवाज से टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। Dolby Vision सपोर्ट पिक्चर और साउंड को बेहतरीन बनाता है।

TCL 32S5 (₹15,990)

PunjabKesari
TCL का यह 32 इंच का स्मार्ट टीवी HD डिस्प्ले और Android TV 10 के साथ आता है। इसमें Chromecast फीचर है, जिससे आप अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो को टीवी पर देख सकते हैं। Google Assistant की मदद से आप इसे आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे टीवी का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

Thomson B9 (₹15,999)

PunjabKesari
Thomson का यह 32 इंच का स्मार्ट टीवी HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Android TV 9 है और यह Netflix सर्टिफाइड है, जिससे आप आसानी से नेटफ्लिक्स पर अपने पसंदीदा शो और फिल्में देख सकते हैं। Google Assistant सपोर्ट के साथ आप इसे आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं।

Xiaomi Mi TV 4A Pro (₹16,999)

PunjabKesari
Xiaomi का यह 32 इंच का स्मार्ट टीवी HD डिस्प्ले और Android TV 10 के साथ आता है। इसका PatchWall UI यूज़र एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है। इसमें Dolby Audio सपोर्ट है, जो साउंड क्वालिटी को बेहतरीन बनाता है।

Realme Smart TV Neo (₹13,999)

PunjabKesari
Realme का यह 32 इंच का स्मार्ट टीवी HD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Android TV 11 है, जिससे टीवी का इस्तेमाल स्मार्टफोन की तरह और भी आसान हो जाता है। Chromecast फीचर के जरिए आप मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं। Dolby Atmos साउंड क्वालिटी से टीवी देखने का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News