वर्क आउट से पहले सीने में दर्द... तीन सेकंड के अंदर जिम में कारोबारी की जिंदगी खत्म
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के इंदौर में बृहस्पतिवार को 55 वर्षीय कारोबारी की जिम में कसरत के दौरान कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रेस्त्रां कारोबार से जुड़े प्रदीप रघुवंशी (55) को विजय नगर क्षेत्र के एक जिम में कसरत के दौरान कथित रूप से दिल का दौरा पड़ा और वह चंद सेकंड के भीतर निढाल होकर जमीन पर गिर पड़े। सूत्रों ने बताया कि रघुवंशी को नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी रवींद्र गुर्जर ने जिम में दिल के दौरे से रघुवंशी की मौत की पुष्टि की, लेकिन कहा कि इस बारे में दिवंगत कारोबारी के परिजनों की ओर से पुलिस थाने को कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है। बहरहाल, रघुवंशी का सोशल मीडिया अकाउंट देखकर पता चलता है कि वह जिम में नियमित कसरत करते थे और इस दौरान वजन भी उठाते थे। उनकी जिम के एक ट्रेनर ने बताया कि बृहस्पतिवार को 10 मिनट की "वार्म-अप" कसरत के बाद रघुवंशी को दिल का दौरा पड़ा और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।