दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे ''बस मार्शल गार्ड्स'', बकाया भुगतान की कर रहे मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 10:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली परिवहन निगम में बस मार्शल के रूप में तैनात सैकड़ों नागरिक सुरक्षागार्ड ने अपने बकाये के भुगतान की मांग को लेकर आईएसबीटी (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) कश्मीरी गेट और तीस हजारी अदालत के बीच सड़क जाम की। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रदर्शन के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवकों ने कश्मीरी गेट के समीप तीस हजारी की ओर जानी वाली सड़क को बाधित कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वे अपने यूनियन नेताओं के बिना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मार्गों को अवरुद्ध कर रहे हैं। हमने उनसे तुरंत सड़कें खाली करने का अनुरोध किया है, ताकि यातायात संबंधी कोई अव्यवस्था नहीं हो।'' दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को इस मार्ग का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। यातायात पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रदर्शन के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर जाने वाली सड़क के लाला हरदेव सहाय मार्ग पर यातायात प्रभावित है। यातायात पुलिस ने यात्रियों को इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है।''
 
प्रदर्शन कर रहे यूनियन के एक सदस्य ने कहा, ‘‘नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को पिछले चार महीने से भुगतान नहीं किया गया है। उनका परिवार कैसे जीवनयापन करेगा? आज (मंगलवार को) अपना विरोध दर्ज कराने के लिए स्वयंसेवक उपराज्यपाल आवास का घेराव करना चाहते थे। उन्हें यह भी सुनने में आया है कि उनकी नौकरियों पर भी तलवार लटकी हुई है।''

इस बीच, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘डीएमआरसी ने यातायात पुलिस से इन समस्याओं को हल करने का कई बार अनुरोध किया है।'' उसने कहा, ‘‘इसके अलावा, यातायात बाधित होने या जाम लगने का प्रमुख कारण गलत दिशा से वाहन चलाया जाना, सड़क किनारे खड़े होकर सामान बेचने वालों को न हटाना, ऑटो की अवैध पार्किंग और लोगों को बैठाने एवं उतारने के लिए कहीं भी अचानक ऑटो रोका जाना है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News