बस और एसयूवी में भीषण टक्कर, भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना खामगाव-शेगाव राजमार्ग पर हुई, जहां महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) की एक बस और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) आपस में टकरा गए। हादसे के तुरंत बाद एक निजी बस ने भी इन दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में निजी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना में जान गंवाने वाले पांच लोग एसयूवी में सवार थे, जबकि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। हादसे की जांच जारी है और पुलिस ने इलाके में यातायात को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा उपाय किए हैं।