जम्मू-कश्मीर में नौकरशाही को धमकाया जा रहा है : उमर

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 06:34 PM (IST)

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को दावा किया कि जिन अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव करवाने का समर्थन किया था उन्हें अब ‘डराया और धमकाया’ जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि मैं यह जानकर सकते में हूं कि जिन अधिकारियों ने जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराने का समर्थन किया था, उनके प्रदर्शन मूल्यांकन को लेकर अब उन्हें डराया धमकाया जा रहा है।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला चुनाव आयोग के राज्य विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं करवाने के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि कोई ईमानदार अधिकारी इन धमकियों से नहीं डरेगा। हमें व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और लाभों से आगे जाकर लोगों के हितों के लिए काम करना चाहिये, जो लोग ऐसी धमकियां दे रहे हैं वे राज्य में लंबे समय तक बने नहीं रह सकेंगे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News