प्रिंसिपल मैडम ने क्लासरूम को बनाया अपनी ‘अय्याशी’ का ‘स्पा रूम’, शिक्षिका गाना बजाकर लगाती रहीं तेल, छात्रों ने देखी ‘लाइव क्लास’

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक सरकारी स्कूल से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग हैरान हैं, नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर भड़ास निकाल रहे हैं। स्कूल की कक्षा, जहां बच्चों को भविष्य संवारने की शिक्षा मिलनी चाहिए थी, वहां प्रिंसिपल मैडम ने अपना पर्सनल ‘स्पा रूम’ बना दिया। जहां फिल्मी गाना बज रहा है और कुर्सी पर मैडम आराम से बालों में तेल लगाती नज़र आईं - और यह सब कुछ बच्चों के सामने, क्लासरूम में होता दिखाई दिया। 

बता दें कि यह घटना खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है। वीडियो 19 जुलाई को स्कूल समय के दौरान रिकॉर्ड किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानाध्यापक कक्षा में कुर्सी पर बैठी हैं, बालों में तेल लगा रही हैं और पीछे 1971 की फिल्म 'अमर प्रेम' का गाना 'बड़ा नटखट है ये' बज रहा है। बच्चे चुपचाप बैठे हुए हैं, लेकिन किसी प्रकार की पढ़ाई या शिक्षण गतिविधि होती नहीं दिख रही।

 शिक्षिका निलंबित
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, स्थानीय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने पुष्टि की कि महिला प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर उबाल ला दिया है। जहां एक ओर कई यूज़र्स ने शिक्षिका की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ लोगों ने इसे उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बदहाल हालत का प्रतीक बताया। एक यूज़र ने लिखा, 'घर में तेल लगाना है तो लगाओ, स्कूल को सैलून मत बनाओ। ऐसे शिक्षकों के कारण ही सरकारी स्कूलों की छवि खराब होती जा रही है।' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, 'बच्चे पढ़ने आते हैं और शिक्षिका अपने आराम में लगी हैं --- ये दुर्भाग्य है हमारे शिक्षा तंत्र का।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News