बेंगलुरु में सिलेंडर फटने से ढही इमारतें, 6 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 12:15 PM (IST)

बेंगलुरु: बेंगलुरु में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। शहर के एजिपुरा इलाके में स्थित एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्‍लास्‍ट इतना जबरदस्‍त था कि इसकी चपेट में तीन और मकान आ गए। कुल 4 मकान इस ब्‍लास्‍ट की वजह से गिर गए। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मकानों के मलबे में कुछ लोग दबे हो सकते हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मृतकों में 5 लोग बिल्डिंग में ही रहते थे जबकि एक अन्य मृतक पड़ोसी बताया जा रहा है। कर्नाटक के गृहमंत्री ने बताया कि इमारत के पहले और ग्राउंड फ्लोर पर जो सिलेंडर थे वह खाली थे। इसलिए इस बात की कम उम्मीद है कि इमारत सिलेंडर ब्लास्ट के चलते गिरी है। कर्नाटक सरकार ने मृतकों को 5 लाख रुयपे और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में एक बच्ची के परिजनों की मृत्यू हो गई है। सरकार उस बच्ची को अडॉप्ट करेगी और उसके सारे खर्च उठाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News