BTSC Recruitment 2025: 7274 पदों पर निकली भर्ती, 8 अप्रैल से पहले करें आवेदन
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर भर्ती के बाद 4 नई भर्तियों के विज्ञापन जारी किए हैं। ये भर्तियां डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर शुरू हो चुकी है।
Vacancy details
Total- 7274
- फार्मासिस्ट - 2473
- सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी - 667
- ड्रेसर - 3326
-डेंटिस्ट - 808
Qualifications for the posts
Pharmacist
-उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
-फार्मेसी में डिप्लोमा (भाग I, II, III) और संबंधित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
-बिहार फार्मेसी काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए।
General Medical Officer
-उम्मीदवार को एमसीआई एनएमसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस स्नातक या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
Dresser
-उम्मीदवार को मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए और संबंधित प्रमाण पत्र (सीएमडी) होना चाहिए।
Dentist
-उम्मीदवार के पास भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीडीएस (Bachelor of Dental Surgery) डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
Age Limit
न्यूनतम आयु- 18 से 21 वर्ष (पद के अनुसार)
अधिकतम आयु- 37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन कैसे करें
- इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2025 है, इसलिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर करें। इस भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को बिहार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।