क्या आप भी नोट छापने वाली टकसाल में काम करना चाहते हैं? यहां जानें भर्ती से लेकर सैलरी तक की पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नोट छापने वाली कंपनी में काम करना एक खास सपना माना जाता है। देश की करेंसी, सिक्के और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के निर्माण से जुड़ा यह काम न सिर्फ सम्मानजनक होता है, बल्कि इसमें मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं भी आकर्षक होती हैं। अगर आप भी ऐसी नौकरी की तलाश में हैं, तो सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह सरकारी कंपनी समय-समय पर देशभर के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकालती है। आइए जानते हैं कि नोट छापने वाली टकसाल में नौकरी कैसे मिलती है, कौन-कौन से पद होते हैं और सैलरी कितनी मिलती है।

क्या है SPMCIL?
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के अधीन काम करने वाली कंपनी है। इसका मुख्य कार्य देश के लिए करेंसी नोट, सिक्के, डाक टिकट, सिक्योरिटी पेपर और अन्य मूल्यवान दस्तावेजों की छपाई और निर्माण करना है। SPMCIL के अंतर्गत देश के कई प्रमुख शहरों में करेंसी नोट प्रेस और सिक्योरिटी प्रेस स्थित हैं, जिनमें नासिक, देवास, मैसूर और सालबोनी प्रमुख हैं। नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस की स्थापना वर्ष 1928 में हुई थी, जहां अत्याधुनिक तकनीक और कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ नोट छापे जाते हैं।

नोट छापने वाली टकसाल में किन पदों पर होती है भर्ती?
SPMCIL में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। इनमें प्रमुख रूप से जूनियर टेक्नीशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और जूनियर बुलियन असिस्टेंट जैसे पद शामिल होते हैं। जूनियर टेक्नीशियन पद के अंतर्गत फिटर, टर्नर, वेल्डर, कारपेंटर, हीट ट्रीटमेंट और ब्लैकस्मिथ जैसे ट्रेड आते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य होता है। वहीं जूनियर ऑफिस असिस्टेंट या अन्य प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवार से ग्रेजुएशन या डिप्लोमा जैसी शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है। हालांकि, हर पद के लिए योग्यता और अनुभव की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना जरूरी होता है।

नोट छापने वाली टकसाल में कैसे होता है चयन?
SPMCIL की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और तय नियमों के अनुसार होती है। चयन प्रक्रिया की शुरुआत ऑनलाइन लिखित परीक्षा से होती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार अगले चरण में बुलाया जाता है। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट लिया जाता है, जैसे टाइपिंग टेस्ट या ट्रेड टेस्ट। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल जांच की जाती है। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाता है और नियुक्ति दी जाती है।

कितनी मिलती है सैलरी?
नोट छापने वाली टकसाल में शुरुआती सैलरी पद के अनुसार तय होती है। आमतौर पर जूनियर टेक्नीशियन और असिस्टेंट जैसे पदों पर शुरुआती वेतन लगभग 18 हजार से 25 हजार रुपये प्रतिमाह तक होता है। इसके अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाते हैं, जिससे कुल मासिक आय में अच्छी बढ़ोतरी हो जाती है।

नोट छापने वाली टकसाल में कैसे करें आवेदन?
SPMCIL में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है। इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करियर सेक्शन में उपलब्ध भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करना होता है। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है, ताकि योग्यता, आयु सीमा और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी मिल सके।
गौरतलब है कि भारत में नोट छापने की प्रमुख मशीनें और प्रेस देवास, मैसूर, सालबोनी और नासिक में स्थित हैं, जहां चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News