Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को BSNL का बंपर ऑफर, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगा फ्री सिम

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ 2025 में संचार सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने विशेष तैयारी की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीएसएनएल ने मेला क्षेत्र में एक कस्टमर केयर सेंटर स्थापित किया है, जहां लोगों को फ्री सिम कार्ड, हाई-स्पीड इंटरनेट और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

फ्री सिम सेवा और शिकायत निवारण केंद्र

BSNLने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री सिम कार्ड देने की सुविधा शुरू की है। अगर किसी का सिम कार्ड खो जाता है या खराब हो जाता है, तो उसे घर लौटे बिना ही नया सिम मिल सकेगा। संचार मंत्रालय के अनुसार, यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और इससे श्रद्धालु अपने परिवार व दोस्तों से आसानी से जुड़े रह सकेंगे। इस पहल के तहत बीएसएनएल ने लाल रोड स्थित सेक्टर 2 में एक कैंप कार्यालय खोला है, जहां संचार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

महाकुंभ में BSNL की कनेक्टिविटी सुविधाएं

BSNL ने मेला क्षेत्र में बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए 90 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) सक्रिय किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • 30 BTS – 700 मेगाहर्ट्ज 4G बैंड पर
  • 30 BTS – 2100 मेगाहर्ट्ज 4G बैंड पर
  • 30 BTS – 2G नेटवर्क सपोर्ट के लिए

इसके अलावा, बीएसएनएल ने निम्न सेवाएं भी उपलब्ध करवाई हैं:
-इंटरनेट लीज्ड लाइन और वाई-फाई हॉटस्पॉट
-हाई-स्पीड इंटरनेट और वेबकास्टिंग
-SD-डब्ल्यूएएन और बल्क एसएमएस सर्विस
-M2M सिम और सैटेलाइट फोन सेवाएं

BSNL की इस पहल से महाकुंभ क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं को निर्बाध संचार सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपनी यात्रा को और अधिक सुगम बना सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News