BSNL का नए साल पर धमाका:  277 रुपये का नया प्लान लांच, 3 रुपये से भी कम खर्च में मिलेगा 300 दिन की वैलिडिटी

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: BSNL ने नए साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 277 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को डेली 5 रुपये से भी कम खर्च में 60 दिन की वैलिडिटी और 120GB फ्री डेटा मिलेगा। यह ऑफर 16 जनवरी 2025 तक वैलिड रहेगा, और इसका उद्देश्य यूजर्स को एक किफायती डेटा पैक और लंबी वैलिडिटी प्रदान करना है।

इसके अलावा, BSNL का 797 रुपये वाला प्लान भी यूजर्स के बीच लोकप्रिय है, जिसमें 300 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई स्पीड डेटा, और 100 फ्री SMS मिलते हैं। 60 दिन के बाद, यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल्स का लाभ मिलेगा, लेकिन आउटगोइंग कॉल और डेटा के लिए टॉप-अप रिचार्ज करना होगा।

BSNL ने अपनी सेवाओं में एक नया फीचर भी जोड़ा है, BiTV सर्विस, जिसमें यूजर्स 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को अपने मोबाइल फोन पर मुफ्त में देख सकेंगे। इस सर्विस को पहले पुड्डुचेरी में लॉन्च किया गया था, और जल्द ही यह पूरे देश में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, BSNL ने IFTV सर्विस भी लॉन्च की है, जिसमें ब्रॉडबैंड यूजर्स को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News