BSNL का 150 दिन का सस्ता रिचार्ज प्लान: Airtel, Jio और Vi की उड़ी नींद...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 05:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क: BSNL ने एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसने Airtel, Jio और Vodafone-Idea जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। यह प्लान न केवल कम कीमत में उपलब्ध है, बल्कि लंबी वैलिडिटी और बेहतर सुविधाओं के साथ आता है। बीएसएनएल ने अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बीते साल 60,000 से ज्यादा नए मोबाइल टावर लगाए थे और इस साल 1 लाख नए टावर जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी ने 9,000 से अधिक गांवों तक अपनी 4G कनेक्टिविटी पहुंचा दी है, जहां पहले मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी।
150 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान
बीएसएनएल का सबसे चर्चित रिचार्ज प्लान 397 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स का सिम पूरे 150 दिनों तक एक्टिव रहता है। खास बात यह है कि यह प्लान डेली खर्च के हिसाब से मात्र 3 रुपये से भी कम पड़ता है, जो इसे निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बेहद किफायती बनाता है।
इस प्लान में क्या मिलता है?
कॉलिंग: 30 दिनों तक पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग।
डेटा: 30 दिनों तक डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 60GB)।
SMS: हर दिन 100 फ्री SMS।
रोमिंग: पूरे भारत में फ्री नेशनल रोमिंग।
Jio और अन्य कंपनियों से तुलना
जहां Jio का हाल ही में लॉन्च किया गया 200 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 2025 रुपये में आता है, वहीं BSNL का यह प्लान मात्र 397 रुपये में उपलब्ध है। यह न केवल सस्ता है बल्कि सेकेंडरी सिम एक्टिव रखने के लिए भी आदर्श विकल्प है।
BSNL का नेटवर्क विस्तार
BSNL लगातार अपने नेटवर्क को बेहतर बना रहा है। कंपनी इस साल 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर जोड़ने जा रही है, जो दूर-दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे।
BSNL का यह किफायती प्लान न केवल सस्ते रिचार्ज की तलाश कर रहे यूजर्स के लिए फायदेमंद है, बल्कि निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स के मुकाबले एक बेहतरीन विकल्प भी साबित हो रहा है।