252GB डेटा, फ्री SMS-अनलिमिटेड कॉलिंग... BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते रिचार्ज प्लान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 01:09 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए साल के मौके पर अपने 10 करोड़ यूजर्स के लिए दो सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS, और हाई स्पीड डेटा जैसी शानदार सुविधाएं मिलेंगी। ये प्लान्स 215 रुपए और 628 रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं और निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान्स के मुकाबले ज्यादा फायदे के साथ आते हैं।
BSNL 628 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को:
- पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
- फ्री नेशनल रोमिंग
- BSNL 4G यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे कुल 252GB डेटा मिलेगा
- साथ ही, 100 फ्री SMS हर दिन
- कुछ वैल्यू एडेड सर्विसेज का एक्सेस जैसे Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon, Astrocell, Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes
BSNL 215 रुपए वाला प्लान
इस सस्ते प्लान की वैलिडिटी 30 दिन होगी। इस प्लान में यूजर्स को:
- डेली 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा, जो कुल 60GB होगा
- 100 फ्री SMS हर दिन
- पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग
- इस प्लान में भी वैल्यू एडेड सर्विसेज का लाभ मिलेगा
इसके अलावा, BSNL ने हाल ही में एक नई डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस, BiTV लॉन्च की है। इसके तहत, यूजर्स अब अपने मोबाइल फोन पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देख सकेंगे। फिलहाल यह सर्विस पुड्डुचेरी में उपलब्ध है और जल्द ही पूरे देश में शुरू की जाएगी। इस प्रकार, BSNL के नए रिचार्ज प्लान्स और सर्विसेस से यूजर्स को ज्यादा फायदे मिल रहे हैं, और यह टेलीकॉम मार्केट में BSNL की मजबूती को और बढ़ा सकता है।