Airtel ने कम की इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी, मिलेंगी ये सुविधाएं

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 02:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स को झटका दिया है। इस टेलीकॉम कंपनी ने अपने एक सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है। जुलाई में कुछ कंपनियों द्वारा अपने टैरिफ रेट्स में बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद कुछ प्लान्स को बंद कर दिया गया था और कुछ को रिवाइज़ किया गया था। 

PunjabKesari

एयरटेल ने 489 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में कटौती की है। यह प्लान पहले 84 दिनों के लिए मिलता था, जबकि प्लान वैलिडिटी को घटा कर 77 दिन कर दिया है। अब यूजर्स को पहले के मुकाबले 7 दिन कम वैलिडिटी मिलेगी। 489 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 77 दिनों के लिए पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और कुल 600 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स इसमें कुल 6GB हाई स्पीड डेटा का लाभ भी उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- ठप्प हुआ एयरटेल नेटवर्क, इंटरनेट और कॉलिंग सिस्‍टम सर्विस से परेशान हुए यूजर्स

यह है नया रिवाइज प्लान-

Airtel ने अपने 509 रुपये वाले नया रिवाइज़ रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेली 100 फ्री SMS और कुल 6GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News