BSNL लाया 3 महीने वाला धांसू फीचर, मिलेगा 3600 GB डेटा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 09:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रहा है। इस बार कंपनी ने 999 रुपये का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जो तीन महीने तक चलेगा। इस ऑफर का फायदा लाखों बीएसएनएल यूजर्स को मिलेगा।

यूजर्स को कुल 3600GB डेटा मिलेगा 
इस नए ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को कुल 3600GB डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि हर महीने 1200GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ ही, यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को 25Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी, जिससे वे तेजी से इंटरनेट चला सकेंगे। अगर यूजर्स 1200GB डेटा खत्म कर लेते हैं, तो वे 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक और नई सर्विस की घोषणा
बीएसएनएल ने एक और नई सर्विस की घोषणा की है। अब ब्रॉडबैंड यूजर्स को फाइबर बेस्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस मिल रही है, जिसमें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा। इस सर्विस को पहले मध्यप्रदेश और तेलांगाना में लॉन्च किया गया था और अब इसे पंजाब के यूजर्स के लिए भी पेश किया गया है। जल्द ही इसे पूरे देश में भारत फाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

नए ऑफर का लाभ कैसे उठाएं
यूजर्स इस नए ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ बीएसएनएल के सेल्फ केयर ऐप, वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 1800-4444 पर कॉल करके ले सकते हैं।

नए नेटवर्क एक्सपेंशन की पहल
बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को भी मजबूत किया है और लगभग 51 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। इस प्रकार, बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए न केवल शानदार इंटरनेट ऑफर लेकर आ रहा है, बल्कि उनकी कनेक्टिविटी और टीवी सर्विस को भी बेहतर बना रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News