Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब 20 रुपए में मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी, जानिए कैसे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मोबाइल यूजर्स को अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए हर महीने फोन रिचार्ज करवाना होता है। अलग- अलग टेलीकाम कंपनियों द्वारा अलग- अलग ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। अब इससे जुड़ा TRAI ने एक नया नियम लागू किया है। इस स्कीम में यूजर अपने अकाउंट में मिनिमम प्रीपेड बैलेंस रखकर अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। डिटेल में जानते हैं ये पूरी स्कीम क्या है और इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है-
TRAI ने लागू की नई स्कीम-
TRAI एक नई स्कीम लागू की है। ये स्कीम जियो, एयरटेल, बीएनएल सभी टेलीकॉम कंपनियों पर लागू होगी। इस स्कीम के तहत अगर आप डेटा, वॉयस, SMS या फिर किसी दूसरी सर्विस का यूज़ नहीं करते और न ही रिचार्ज करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड 90 दिन के बाद डिएक्टिवेट हो जाएगा। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपके अकाउंट में 20 रुपए का मिनिमम अमाउंट होना चाहिए। अगर आप 90 दिनों तक अपने सिम कार्ड से कोई कॉल, डेटा या SMS इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके अकाउंट से 20 रुपये कटेंगे और आपके सिम कार्ड की वैलिडिटी 30 दिन और बढ़ जाएगी।
बैलेंस न होने की स्थिति में क्या होगा-
साथ ही यहां पर सवाल यह उठता है कि अगर अकाउंट में बैलेंस न हो तब क्या होगा। ऐसा होने पर आपको 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। इस समय में भी अगर आप सिम रिचार्ज नहीं करवाते तो आपका सिम डिएक्टिवेट किया जाएगा।
टेलीकॉम कंपनियों ने शेयर की वेबसाइट पर जानकारी-
टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वीआई कंपनियों ने अपनी वेबासाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है। Airtel ने अपनी टर्म्स एंड कंडीशन्स में बताया है कि अगर 90 दिनों तक किसी नंबर से कोई सेवा इस्तेमाल नहीं होती और उस पर 20 रुपये का न्यूनतम बैलेंस नहीं होता, तो उस नंबर की सेवा बंद हो जाएगी।