BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगी सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी, 65 हजार से ज्यादा 4G टावर हुए LIVE

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने देशभर में अपनी 4G सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लाइव कर दिए हैं और 1 लाख 4G टावर स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। BSNL ने इस बात की पुष्टि अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर की।

बेहतर नेटवर्क और कनेक्टिविटी का वादा
BSNL ने कहा है कि यूजर्स को अब पहले से बेहतर नेटवर्क कवरेज और कनेक्टिविटी का अनुभव मिलेगा। कंपनी इस साल अपनी 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने की तैयारी में है और 5G नेटवर्क के लिए भी टेस्टिंग कर रही है। BSNL ने 5G तकनीक के लिए टाटा ग्रुप के साथ साझेदारी की है।

3G सेवाओं को किया जा रहा है फेज आउट
कंपनी ने 3G नेटवर्क को धीरे-धीरे फेज आउट करना शुरू कर दिया है। BSNL अब अपने पुराने 3G मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड कर रही है और नए 4G टावर भी लगा रही है। हाल ही में बिहार में 3G सेवाओं को बंद कर 4G नेटवर्क लागू किया गया है। अन्य सर्किलों में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

सस्ती दरों में बढ़िया सर्विस
BSNL के टैरिफ प्लान Jio, Airtel और Vi की तुलना में किफायती हैं। BSNL ने पिछले साल यह स्पष्ट किया था कि वह फिलहाल अपने मोबाइल टैरिफ में वृद्धि नहीं करेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को कम कीमत में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी BSNL की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

4G सिम में फ्री अपग्रेड का मौका
जिन यूजर्स के पास अभी 3G सिम कार्ड हैं, वे अपने नजदीकी टेलीकॉम एक्सचेंज या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर इसे मुफ्त में 4G सिम में अपग्रेड करा सकते हैं। BSNL के इस कदम से न केवल सरकारी टेलीकॉम सेक्टर मजबूत होगा, बल्कि देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को सस्ती और बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News