गुजरात: कच्छ में BSF ने जब्त की पाकिस्तानी नाव, 9 संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2016 - 10:39 PM (IST)

भुज: गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तानी सीमा के निकट सरक्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल ने एक पाकिस्तानी नौका तथा इस पर सवार नौ लोगों को पकड़ लिया है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना के हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद गुजरात में बढाई गई तटीय चौकसी के बीच गत 2 अक्टूबर को तटरक्षक दल यानी कोस्टगार्ड ने भी पोरबंदर तट से दूर समुद्र में एक पाकिस्तानी नौका तथा इस पर सवार नौ लोगों को पकड़ा था।  

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
बीएसएफ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि सरक्रीक क्षेत्र के निकट आज सुबह इस पाकिस्तानी नौका को पकडा गया। नौका से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है और इस पर मछली और इसे पकडऩेे के उपकरण मिले हैं पर एहतियात के तौर पर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने मौजूदा परिस्थितियों में पकड़े गए पाकिस्तानियों के जासूस होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया। मामले की विस्तृत पडताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News