शहीद की पत्नी बोली-भारत निभा रहा फर्ज, पर PAK ने रमजान में मेरे पति को मार डाला

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 03:22 PM (IST)

गिरिडीह(झारखंड): केंद्र सरकार ने रमजान के दिनों में आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑप्रेशन ऑलआउट पर रोक लगा रखी है लेकिन पाकिस्तान के लिए इस पाक महीने के शायद कोई मायने नहीं हैं। पाकिस्तान की ओर से बुधवार से ही भारी गोलाबारी हो रही है। आज तड़के भी जम्मू में सीमा से लगी चौकियों और गांवों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से की गई गोलाबारी में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गया और चार नागरिकों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हुए। शहीद जवान कांस्टेबल सीताराम उपाध्याय 192 बटालियन में तैनात था। वह जब्बोवाल सीमा चौकी पर रात करीब डेढ़ बजे गंभीर रूप से घायल हुआ था। जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
शहीद जवान झारखंड के गिरीडीह के रहने वाला था और 2011 में सेना में शामिल हुआ था। उपाध्याय के परिवार में तीन वर्षीय बेटा और एक वर्षीय बेटी है। शहीद की पत्नी को जब यह खबर मिली तो उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वो रो-रोकर एक ही सवाल कर रही थीं कि भारत तो अपना फर्ज निभा रहा है लेकिन पाकिस्तान ने क्यों रमजान पर मेरे पति को मार डाला। क्या पाकिस्तान में रमजान नहीं है। शहीद की पत्नी ने कहा कि अब मुआवजे का क्या होगा, मेरा पति तो वापिस नहीं आएगा। शहीद की पत्नी ने पूछा कि क्या हमारे ही लोग मारे जाएंगे। वहीं भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाने वाले हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News