प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने जहर खाकर की आत्महत्या, युवक की 2 महीने पहले ही हुई थी शादी
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:05 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते देवर भाभी ने आत्महत्या कर ली। ऊन पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवली निवासी 35 वर्षीय शांताबाई और 23 वर्ष 24 वर्षीय देवर राजू ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को शांताबाई घर से लापता हो गई थी ,जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उसके घर से 50 मीटर दूर रहने वाला देवर राजू भी गायब पाया गया। राजू की 2 महीने पूर्व ही शादी हुई थी। इस घटना का पता चलते ही राजू के ससुराल पक्ष वहां पहुंचे और उसकी पत्नी को मायके ले गए। उन्होंने राजू और शांताबाई के बीच प्रेम प्रसंग का आरोप भी लगाया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था।
उन्होंने बताया कि 4 वर्ष बच्चों की मां शांताबाई और राजू में घर से 100 मीटर दूर अपने खेत में ही कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। कल शाम उनके शव पाये गये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला है कि करीब तीन दिन पहले उन्होंने आत्महत्या की थी। उन्होंने बताया कि राजू और उसका भाई पहले साथ रहते थे ,लेकिन 2 महीने पहले राजू की शादी होने के बाद वह अलग-अलग रहने लगे थे।