27 साल की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर की होटल में खाना खाते समय मौत, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:34 PM (IST)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 27 साल की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क के एक होटल में अचानक मौत हो गई। कैरोल, जो सोशल मीडिया पर 'किलाडामेंटे' के नाम से मशहूर थीं, अपनी छोटी बहन के साथ होटल में खाना खा रही थीं, तभी उन्होंने सांस लेने में कठिनाई और बेचैनी महसूस की। देखते ही देखते उनकी स्थिति बिगड़ी और वह बेहोश हो गईं। तत्काल उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्टाग्राम पर बहन ने की मौत की पुष्टि
कैरोल की छोटी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बहन के निधन की पुष्टि की और लिखा, "मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी बहन। भगवान का शुक्र है कि मुझे तुम जैसी बड़ी दिल वाली बहन मिली। भगवान तुम्हें शांति दे, आराम करो।" इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स और यूजर्स की तरफ से दुखभरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
हम उसे बचा नहीं सके- चचेरा भाई
कैरोल के चचेरे भाई ने भी इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, "वह नॉर्मल तरीके से खाना खा रही थी और अचानक से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हमें लगा कि शायद उसे दौरा पड़ा हो। हमने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हम उसे बचा नहीं सके।"
लाखों फॉलोअर्स गहरे सदमे में
कैरोल अकोस्टा अपने बॉडी पॉजिटिविटी कंटेंट के लिए प्रसिद्ध थीं और इस मुद्दे पर बहुत सारी पोस्ट शेयर करती थीं। वह अपनी छोटी उम्र में ही लोगों को प्रेरित करने और मदद करने का काम करती थीं। अब उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि उनके लाखों फॉलोअर्स भी गहरे दुख में हैं।