बहन का दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ था प्रेम प्रसंग, नाराज भाई ने दी ऐसी खौफनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:35 AM (IST)

छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन के प्रेम संबंध से नाराज होकर उसे कथित तौर पर 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी जालना जिले के शाहगढ़ निवासी नम्रता शेरकर (17) दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी। उन्होंने बताया कि नम्रता के परिवार के सदस्य और अन्य रिश्तेदार इस प्रेम प्रसंग के सख्त खिलाफ थे। पुलिस के अनुसार, नम्रता शेरकर के परिवार को जब उसे प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली तो उसके पिता उसे छत्रपति संभाजीनगर जिले के वालुज के पास वलदगांव में उसके चाचा के घर ले आए। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके प्रेस संबंध से नाखुश उसका चचेरा भाई ऋषिकेश शेरकर सोमवार को मामले पर चर्चा करने के बहाने उसे शहर के बाहरी इलाके वालुज के पास खावड्या पहाड़ी पर ले गया और अचानक उसे 500 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पास में खेल रहे कुछ स्थानीय लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने ऋषिकेश शेरकर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News