नर्मदा नदी में डूबने से सगे भाई- बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 08:05 PM (IST)

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली पुलिस थाना के नर्मदा नदी के सूरज कुंड स्थल पर सतधारा में आज नहाते समय डूबने से सगे भाई बहन की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार ठैमी निवासी चंदभान मेहरा अपने परिवार के साथ नहाने के लिए गए थे।

PunjabKesari

जहां पर नहाते समय बेटा लखन मेहरा (09) और बेटी साक्षी मेहरा (12) गहरे पानी में जाने से डूब गए। जैसे तैसे दोनों को बाहर निकाला गया। साक्षी मेहरा की मौत हो गई। वही सांस चलने पर लखन मेहरा को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दमतोड दिया। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News