Maharashtra: पानी के टैंकर ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर,1 महिला और बच्चा घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार सुबह पानी के एक टैंकर ने एक महिला और बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि टैंकर 15 वर्षीय एक किशोर चला रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसे सुबह करीब साढ़े छह बजे एनआईबीएम रोड पर हुआ।

सहायक पुलिस आयुक्त गणेश इंगले ने बताया कि पानी के टैंकर ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसपर एक महिला सवार थी। इसके बाद, टैंकर ने एक बच्चे को भी टक्कर मार दी, जो अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलने जा रहा था। घायल महिला की पहचान गीता संतोष डूमे (41) के रूप में हुई है। इंगले ने बताया, "पानी का टैंकर 15 साल का एक किशोर चला रहा था।" उन्होंने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही।

वानवडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके पिता शब्बीर पठान और टैंकर मालिक महेंद्र बोराटे को भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम और बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने पुणे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र में रहा था, जब 19 मई को कल्याणी नगर इलाके में एक पोर्श कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। यह कार 17 वर्षीय एक नाबालिग कथित तौर पर शराब के नशे में चला रहा था। उस दुर्घटना में दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें.....
Delhi Airport Accident: मृतक कैब ड्राइवर के परिवार का छलका दर्द, कहा- 2 बेटियों की शादी, कार की EMI...अब कैसे चलेगा घर

शनिवार रात भारी बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक टैक्सी चालक की मौत हो गई। रमेश कुमार को एक कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी, लेकिन टर्मिनल के पास मेदांता अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 45 वर्षीय रमेश की मौत से उनका परिवार सदमे और दुख में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News