क्या आप परेशान हैं टूटी सड़कें और गड्ढों से? तो तुरंत ये सरकारी ऐप डाउनलोड कर करें शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 03:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में सड़कें खराब होने और गड्ढों की समस्या आम है, जो न केवल आवागमन में बाधा डालती है बल्कि दुर्घटनाओं का भी कारण बनती हैं। ऐसे में अब Central Pollution Control Board (CPCB) ने जनता को एक खास ऐप के जरिए इस समस्या की शिकायत करने का सरल तरीका बताया है।
अगर आप अपने आसपास कहीं टूटी सड़क या गड्ढा देखें, तो#SameerApp डाउनलोड करें और 'Unpaved Road/Pits' श्रेणी में शिकायत दर्ज करें ।
— Central Pollution Control Board (@CPCB_OFFICIAL) July 16, 2025
ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है।@byadavbjp @KVSinghMPGonda @moefcc @mygovindia @PIB_India pic.twitter.com/YioDWcMS3l
CPCB ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा है कि ‘Sameer App’ के माध्यम से लोग अपने इलाके में टूटी सड़कें और गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है और मूल रूप से AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक से जुड़ी जानकारियां देने के लिए बनाया गया है। लेकिन इस ऐप में ‘Unpaved Road/Pits’ कैटेगरी में शिकायत दर्ज कराकर सड़क से जुड़ी समस्याओं को भी रिपोर्ट किया जा सकता है।
कैसे करें शिकायत?
- सबसे पहले Android या iOS डिवाइस पर ‘Sameer App’ डाउनलोड करें।
- ऐप खोलने के बाद ‘Add Complaints’ विकल्प पर जाएं।
- समस्या की कैटेगरी ‘Unpaved Road/Pits’ चुनें।
- खराब सड़क या गड्ढे की फोटो अपलोड करें।
- शिकायत के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें।
- लोकेशन देने के लिए ‘Use My Current Location’ का विकल्प चुनें।
- शिकायत सबमिट करें।
इस ऐप में ‘Public Login’ का विकल्प भी है, जिससे आप अपनी लोकेशन के अनुसार AQI की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि सड़क और गड्ढों से जुड़ी शिकायतें तेजी से संबंधित विभाग तक पहुंचेंगी और समस्या का समाधान जल्द होगा।