गुजरात में फिर टूटा पुल... नदी में गिरे ट्रक सहित कई वाहन

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भोगावो नदी पर बने एक पुराने पुल का हिस्सा रविवार शाम ढह गया, जिससे कम से कम चार लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के बावजूद 40 टन का एक डंपर वाधवान शहर के पास एक पंचायत रोड पर स्थित पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था।

सुरेंद्रनगर के कलेक्टर के सी संपत ने कहा, ‘‘एक डंपर और दो मोटरसाइकिल पुल पर थीं, जब इसका पहला स्लैब ढह गया, जिससे चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए।'' उन्होंने बताया कि पुल पर मौजूद डंपर और मोटरसाइकिल भोगावो नदी में गिर गईं।


संपत के अनुसार, पुल लगभग चार दशक पुराना था और इसकी देखरेख का जिम्मा राज्य सड़क एवं भवन विभाग के हाथ में था। उन्होंने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए एक चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और पुल पर बैरिकेड लगे हुए थे। संपत ने कहा, ‘‘बैरिकेड के बावजूद 40 टन के एक डंपर ने पुल को पार करने की कोशिश की, जिससे इसका पहला स्लैब ढह गया।'' उन्होंने बताया कि नये पुल के निर्माण का अनुरोध पहले ही भेज दिया गया था।

110 गांवों को जोड़ता है यह पुल
बताया गया है कि यह पुलिस चुडा और वढवान तहसील को कनेक्टर करता है। रोजाना हज़ारों वाहन इससे गुजरते हैं। तकरीबन 110 गांवों के लोग इस पुल उपयोग करते हैं। ब्रिज स्टेट हाईवे को कनेक्ट करता है। अब इस पुल के टूटने के कारण एक सैकड़ा गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

तापी जिले में टूटा था पुल
बता दें कि, जून के महीने में तापी जिले के व्यारा में मिंधोला नदी पर बनाया गया पुल का एक हिस्सा लोकार्पण से पहले ही टूट गया था, जिसमें कार्यपालक इंजीनियर के खिलाफ सरकार ने एक्शन लिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News