ICU बैड के लिए मांग ली 1.30 लाख की रिश्वत, पूरे पैसे न होने पर कहा किस्तों में दो रकम

Sunday, May 09, 2021 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में है। इस संकट के समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपदा में अवसर को तलाश रहे हैं। पहले ही लोग कोरोना वयरस जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं और उपर से स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर उनसे लोग रिश्वत भी ले रहे हैं। ताजा रिश्वतखोरी का मामला राजस्थान के जयपुर से आया है, जहां एक निजी अस्पताल के पुरुष नर्स ने आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के लिए पीड़ित परिवार से 1.30 लाख की रिश्वत की मांग की। पीड़ित परिवार के पास पूरे पैसे नहीं थे तो आरोपी ने उन्हें रकम की किस्त बांधने को कहा। इस बात की जानकारी मिलते ही राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पुरुष नर्स को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी शनिवार (8 मई) को की गई है और इस आरोपी की पहचान अशोक कुमार गुर्जर के रूप में हुई है जोकि जयपुर के मेट्रो मास अस्पताल में एक नर्स के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), एसीबी, बीएल सोनी के अनुसार, इस आरोपी ने बैड और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए कोविड मरीज के परिवार से 1.30 लाख रुपए की मांग की थी। इसके अलावा यह 95 हजार रुपए पहले भी उनसे ले चुका था। आरोपी को उस दौरान गिरफ्तार किया गया जब वह शिकायतकर्ता से 23 हजार रुपए रिश्वत की किस्त ले रहा था। गुर्जर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और उसके घर की तलाशी पुलिस ले रही है।

Hitesh

Advertising

Related News

सीतारमण येचुरी की हालत हुई गंभीर, सांस लेने में हो रही दिक्कत, ICU में हुए भर्ती

आज 45 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे पैसे, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

कुश्ती से सियासत तक: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज 1.30 बजे कांग्रेस में होंगे शामिल

रिश्वत के आरोप में केस दर्ज

कल पैसे डबल करने का शानदार मौका, आएगा वेस्टर्न कैरियर्स का IPO, जानें पूरी डिटेल

5,000 की रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई. पकड़ा

Doctor Case: डॉक्टर के परिवार को पैसे ऑफर नहीं किये गए... CM ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मांगा सबूत

रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथों काबू

रिश्वत लेती महिला रंगे हाथों काबू

MP News : मन्नत पूरी हुई तो किसान ने बेटे को नोटों से तौला और मंदिर में दान कर दिए लाखों रुपए