23 पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त किया, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 07:52 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा के सुम्ब ब्लॉक के चनरी गांव के पास स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर 23 पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त किया और इसमें तीन तस्करों को लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। तस्करों की पहचान शमस दीन पुत्र मोहम्मद हुसैन, मजीद अहमद पुत्र रमजान मोहम्मद और मजीद अली पुत्र हमीद अली तीनों निवासी चनूरी के रूप में की गई।

 

जानकारी अनुसार गांव में स्थानीय युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे और ऐसे में उन्होंने तीन युवकों को 2 दर्जन जानवरों को लेते हुए देखा और जब इसकी जानकारी लेनी चाहिए तो व उसका संतुष्ट जबाव नहीं दे पाए। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। गांव के लोग बड़ी संख्या में वहां पर पहुंच गए और तीनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के आने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामल दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा था कि इन पशुओं को तस्करी करके कश्मीर में पहुंचाना था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News