कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान जो कोच्चि से दिल्ली जा रही थी में आज बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस घटना से फ्लाइट में सवार यात्रियों और चालक दल में हड़कंप मच गया। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षाकर्मी और बम निरोधक दस्ता अब विमान की गहन जांच कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम की धमकी किसने और किस माध्यम से दी थी।

इस घटना के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयरलाइन की ओर से खेद व्यक्त किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News