Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब इस राज्य के मशहूर स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित देश के कई शहरों में बम की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब नासिक के इंदिरा नगर स्थित कैम्ब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्कूल खाली कराकर बच्चों को घर भेजा गया

बताया जा रहा है कि स्कूल को सोमवार (15 सितंबर) को एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि स्कूल के बाथरूम में बम रखा गया है। जैसे ही स्कूल प्रशासन को इस मेल की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत छात्रों को कक्षाओं से निकालकर स्कूल के बीच में इकट्ठा किया और उनके अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर ले जाने के लिए कहा। इससे अभिभावकों में भी दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें: Cloudburst Horrific Video: उत्तराखंड में फटा बादल, देहरादून में तबाही से हाहाकार, बहीं दुकानें, 2 लोग लापता

जांच में अफवाह निकली धमकी

धमकी की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। बम निरोधक दस्ता और पुलिस ने मिलकर पूरे स्कूल की तलाशी ली। कड़ी जांच के बाद पता चला कि यह धमकी झूठी थी और स्कूल परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्कूल के उप-प्राचार्य विजय रहाणे ने भी पुष्टि की कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच की और बाद में सब कुछ सुरक्षित पाया गया।

यह भी पढ़ें: Schools-Banks Holidays: सितंबर में छुट्टियों की भरमार! जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक?

पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच साइबर पुलिस को सौंप दी है ताकि ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा सके। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह किसी की शरारत थी या इसके पीछे कोई और मकसद था।

यह पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र में ऐसी धमकी दी गई हो। कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाई कोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो बाद में फर्जी निकली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News